Oct 16, 2023
Aakanksha Sharma
Hindi Poetry
The beauty of Hindi poetry is unparalleled. The verses range from profound patriotic feelings to pure love and reminiscence of childhood. These poems have the ability to strike a chord in everybody’s hearts. Here we list 10 famous Hindi poets and their iconic lines.
Canva
Harivansh Rai Bachchan
मुझसे मिलने को कौन विकल?मैं होऊँ किसके हित चंचल?यह प्रश्न शिथिल करता पद को, भरता उर में विह्वलता है!दिन जल्दी-जल्दी ढलता है!
Suryakant Tripathi 'Nirala'
अभी न होगा मेरा अंतअभी-अभी ही तो आया हैमेरे वन में मृदुल वसंतअभी न होगा मेरा अंत
Maithili Sharan Gupt
कुछ काम करो, कुछ काम करोजग में रह कर कुछ नाम करोयह जन्म हुआ किस अर्थ अहोसमझो जिसमें यह व्यर्थ न होकुछ तो उपयुक्त करो तन कोनर हो, न निराश करो मन को
Mahadevi Verma
कितनी करूणा कितने संदेशपथ में बिछ जाते बन परागगाता प्राणों का तार तारअनुराग भरा उन्माद रागआँसू लेते वे पथ पखारजो तुम आ जाते एक बार
Wikipedia
Jaishankar Prasad
चढ़कर मेरे जीवन-रथ परप्रलय चल रहा अपने पथ परमैंने निज दुर्बल पद-बल परउससे हारी-होड़ लगाईलौटा लो यह अपनी थातीमेरी करुणा हा-हा खातीविश्व! न सँभलेगी यह मुझसेइसने मन की लाज गँवाई
BharatKosh
You may also like
18 timeless shayaris of Faiz that still ...
8 timeless lines from Mirza Ghalib's sha...
Sumitranandan Pant
मैंने छुटपन में छिपकर पैसे बोये थे,सोचा था, पैसों के प्यारे पेड़ उगेंगे,रुपयों की कलदार मधुर फसलें खनकेंगीऔर फूल फलकर मै मोटा सेठ बनूँगा!पर बंजर धरती में एक न अंकुर फूटा,बन्ध्या मिट्टी नें न एक भी पैसा उगला!
BharatKosh
Dushyant Kumar
मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूँवो ग़ज़ल आप को सुनाता हूँएक जंगल है तेरी आँखों मेंमैं जहाँ राह भूल जाता हूँतू किसी रेल सी गुज़रती हैमैं किसी पुल सा थरथराता हूँ
Subhadra Kumari Chauhan
शैशव के सुन्दर प्रभात कामैंने नव विकास देखा।यौवन की मादक लाली मेंजीवन का हुलास देखा।।
Ramdhari Singh 'Dinkar'
सदियों की ठण्डी-बुझी राख सुगबुगा उठीमिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती हैदो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनोसिंहासन खाली करो कि जनता आती है
BharatKosh
Atal Bihari Vajpayee
बाधाएँ आती हैं आएँघिरें प्रलय की घोर घटाएँ,पावों के नीचे अंगारे,सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,निज हाथों में हँसते-हँसते,आग लगाकर जलना होगा।क़दम मिलाकर चलना होगा।
Thanks For Reading!
Next: 18 timeless shayaris of Faiz that still tug our hearts
Read Next